ये है राजू…भीख के पैसों से अबतक 100 परिवारों को दे चुका है एक महीने का राशन;बांटे हजारों मास्क

राजसत्ता एक्सप्रेस। देश में आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जो भीख मांगकर अपने पेट भरते हैं, लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि भिखारी ने किसी का पेट भरने के लिए अपना राशन दान कर दिया। ऐसा ही एक भिखारी पंजाब के पठानकोट में देखा गया है, जो कोरोना योद्धा बनकर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर रहा है। भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाले इस भिखारी का नाम राजू है, जो दिव्यांग है। कोरोना काल में राजू ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी हर तरफ न सिर्फ तारीफ हो रही है। अब तक राजू 100 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन और 3000 मास्क बांट चुका है।

यूपी में लाशों के साथ बैठाये गये मजदूर, भड़के झारखंड के सीएम, फिर आगे जो हुआ..

कई लड़कियों की शादी में मदद की

दिव्यांग राजू ट्राइसाइकिल पर चलता है, अपने गुजारे के लिए दिनभर भीख मांगता है। उसी पैसों से अब वो कोरोना काल के पीड़ितों की मदद कर रहा है। इतना ही नहीं, राजू अपने भीख के पैसों से कई लड़कियों की शादी भी करा चुका है। राजू ने बताया कि उसे दिन भर में जितने पैसे मिलते हैं, उनमें से वो उतने ही खर्च करता है, जितने की जरूरत होती है। बाकी पैसे वो जमा करता है और उसी पैसों से जरूरतमंदों की मदद करता है।

raju

राजू अपनी इन्हीं पैसों से कई नेक काम कर चुका है। पठानकोट के ढांगू रोड पर एक गली की तरफ जाने वाली पुलिया काफी वक्त से टूटी हुई थी, जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसको लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हो सका। तब राजू ने अपने भीख के पैसों से टूटी हुई पुलिया को ठीक कराया। इसकी चर्चा भी पूरे पंजाब में हैं।

आंख खोलते ही हुए पुलिस के दर्शन, हिरासत में लिए गए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानें वीडियो शेयर कर नेता ने क्या कहा

दुनिया की फिक्र करने वाले राजू को उसके ही परिवारवालों ने छोड़ दिया। इस बात का उसे बहुत दुख है। राजू कहना है कि मेरे अपने ने मुझे दूर कर दिया। इसलिए मैं कुछ अच्छे का कर लूंगा, तो शायद मेरे आखिरी समय में मेरी अर्थी को कंधा देने वाले लोग मिल जाएं। नहीं भिखारी जमीन पर सोते हैं और वहीं मर जाते हैं।
इन कार्यों के अलावा राजू गरीब बच्चों के स्कूल की फीस भी भरता है। वो अबतक 22 लड़कियों की शादी करा चुका है। भंडारा करवाता है, गर्मी में लोगों को पानी पिलाने की व्यवस्था करता है। राजू के इन प्रयासों की हर कोई तारीफ कर रहा है। राजसत्ता एक्सप्रेस भी राजू जैसे योद्धाओं को सलाम करता है।

Veere Di Wedding में सोनम के साथ काम कर चुका है Pataal Lok का ये एक्टर, क्या आपने देखा?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles