Veere Di Wedding में सोनम के साथ काम कर चुका है Pataal Lok का ये एक्टर, क्या आपने देखा?

राजसत्ता एक्सप्रेस। इस वक्त जहां देखो वहां पाताल लोक की चर्चा हो रही है। रिलीज होने के लगातार तीसरे दिन ट्विटर पर पाताल लोक ट्रेंड कर रहा है। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक के किरदारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है। हाथीराम चौधरी, हथौड़ा त्यागी, संजीव मेहरा के अलावा वेब सीरीज का एक और कैरेक्टर इमरान अंसारी ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। खाकी में नजर आया ये हैंडसम हंक एक्टर इश्वाक सिंह हैं। जिन्होंने पाताल लोक में इंस्पेक्टर इमरान अंसारी का रोल प्ले किया है।

शानदार अभिनय

यंग पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में इश्वाक सिंह बेहद शानदार लगे हैं और उनकी एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आई है। वेब सीरीज रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया इश्वाक को लेकर क्रेजी हो गया है। हर कोई यंग एंड हैंडसम इश्वाक के लुक्स पर फिदा हो गया है। खासकर फिमेल फैंस। पाताल लोक में उनकी एक्टिंग तो शानदार थी ही, लेकिन उनके लुक्स ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इश्वाक के इंस्टा अकाउंट को विजिट करने वालों की संख्या बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: ईद मनाने नहीं बीमार मां को घर छोड़ने बुढ़ाना गए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुए होम क्वॉरंटाइन

खुद को साबित किया

जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी जैसे मंझे हुए कलाकारों के सामने इश्वाक ने खुद को साबित किया है। ये सभी कालकार एक्टिंग की दुनिया में न सिर्फ चर्चित चेहरे हैं, बल्कि अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में बसते हैं। ऐसे में इश्वाक ने खुद को इन सब के बीच खुद को नोटिस कराया। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं, जब इश्वाक ने किसी बड़े नाम के साथ काम किया हो। इससे पहले वो फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, फिल्म में उनका  स्क्रीन स्पेस बेहद कम था। ऐसे में शायद तब किसी ने उन्हें इतना नोटिस नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड में फेमस हुआ पीएम मोदी का ‘आत्मनिर्भर’ वाला फॉर्मूला, बनेगी फिल्म  

जो फेम उन्हें वीरे दी वेडिंग से नहीं मिल सका, वो उन्हें अपने दमदार एक्टिंग से वेब सीरीज पाताल लोक कमाया।  इस सीरीज ने इश्वाक को लोगों के बीच पॉपुलर बना दिया है। उनके फैंस को उम्मीद है कि पाताल लोक उनके करियर को बूस्ट देगा और उनके काम को आगे भी पहचान मिलेगी। उन्हें बड़े अवसर जरूर मिलेंगे।

Previous articleVacancy यहां पुलिस में हजारों पदों पर निकली भर्ती, जानें अप्लाई से लेकर फीस की पूरी जानकारी
Next articleLockdown 4.0 में ऑड-ईवन 3 से चलेगी दिल्ली, समझिए केजरीवाल का प्लान