लखनऊ: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह 27 अप्रैल को संतकबीरनगर, बस्ती व फतेहपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सिंह दोपहर 12 बजे ग्रामोदय विद्यालय महादेवा बाजार बढया पार, गोरखपुर में संतकबीरनगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंह अपराह्न 1.40 बजे अशोक इंटर कालेज का मैदान हरैया, बस्ती में पार्टी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में सभा करने के बाद तीसरी सभा दोपहर बाद 3.30 बजे गाजीपुर बैलाही बाजार अयाहशाह, फतेहपुर में पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 27 अप्रैल को हरदोई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विजय संकल्प रैली में रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 27 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे मिलिट्री ग्रास फार्म का मैदान आरएमपी इंटर कालेज के सामने सीतापुर में पीएम का स्वागत कर कर रैली में साथ रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल 27 अप्रैल को झांसी, रायबरेली, अमेठी व फैजाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
ये कार मचा देगी हाहाकार! MG Hector को आवाज से कर सकेंगे कंट्रोल, इस महीने से शुरू हो रही है बिक्री
अनुप्रिया पटेल सुबह 11.30 बजे दालचन्द्र गोटीराम भबूदी सिंह के खेत, गदनपुर गांव महरौनी ललितपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी तथा दोपहर बाद 1.30 बजे सहगो बाजार का मैदान बंछरावा, रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। पटेल अपराह्न 2.30 बजे गणोशगंज तिलंगाबाद श्यामसुन्दर जी का बाग सलोन अमेठी में भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा करेगी।
यहां से वह अकरुना बाजार का मैदान, बीकापुर अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। सांसद राजवीर सिंह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी संजय निषाद 27 अप्रैल को हमीरपुर व कौशाम्बी में जनसभाएं करेंगे। यूपी में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी गोरधन झड़फिया 27 अप्रैल को हरदोई में पीएम की रैली में रहेंगे तथा सायं में हैदरगढ़, बाराबंकी में भूमि पूजन एवं कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे।