Meghalaya News: इलेक्शन से पहले TMC की बढ़ी मुश्किलें, 4 विधायकों ने भाजपा का पकड़ा दामन

मेघालय में इलेक्शन से पूर्व तृणमूल कांग्रेस और NPP की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं है। दरअसल, दोनों पार्टी के कुल तीन एमएलए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इसके अतिरिक्त एक निर्दलीय एमएलए ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने चारों को दल की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। जिन विधायकों ने बीजेपी का हाथ पकड़ा है उनमें NPP के बेनेडिक्ट मारक और फैरलीन संगमा तथा त्रिमूल कांग्रेस के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी दल की सदस्यता ग्रहण की है।गौरतलब है कि तीनों एमएलए 28 नवंबर को ही विधानसभा स्पीकर मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में भेट कर अपना त्यागपत्र सौंप दिया था।

मेघालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) की गवर्नमेंट है। 60 सदस्यों वाली  मेघालय विधानसभा में NPP के 23 समेत गठबंधन के कुल 48 सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने दो विधायकों के साथ प्रदेश में नेशनल पीपुल्स पार्टी के मार्गदर्शन वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी है। NPP के साथ बीजेपी के संबंधों में कुछ दिनों से खटास आ रही है। 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles