जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना करते देखी गई। यहां उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढाया। वहीं उनके मंदिर जाने के इस फैसले को भाजपा ने नौटंकी बताया है।
बीजेपी का कहना है कि मुफ्ती की पुंछ यात्रा केवल एक सियासी ड्रामा है, जिसका कोई परिणाम नहीं निकलेगा. बीजेपी का कहना है कि पीडीपी का यह दांव अगर कारगर होता तो शायद जम्मू और कश्मीर आज सम्पन्न होता। बीजेपी की जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में, महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था।
जहां बीजेपी ने इसे राजनीतिक स्टंट और नौटंकी बताया तो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कहा कि महबूबा मुफ्ती कहीं घर वापसी तो नहीं करना चाहती हैं।