नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी को इस बार पीलीभीत की जगह सुल्तानपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस सीट से उनके बेटे वरुण गांधी सांसद हैं. लेकिन इस बार वरुण गांधी अपनी मां की संसदीय सीट यानी पीलीभीत से चुनाव लड़ेंगे जहां से वह 6 बार सांसद रह चुकी हैं.
बता दें, मेनका गांधी सुल्तानपुर में लोगों से मिल रहीं है और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर के बगल वाली सीट अमेठी से सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. मेनका ने कहा कि ‘दो सीट या उससे ज्यादा सीटों से कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है. अभी मैं खुद सुल्तानपुर में अपने चुनाव में व्यस्त हूं. पार्टी ने मुझे अमेठी और रायबरेली में प्रचार के लिए नहीं कहा है. अगर पार्टी कहेगी तो मैं प्रचार करूंगी.’
इस बीच मेनका गांधी ने यूपी कांग्रेस के प्रचार की जिम्मेदारी अपने हाथ ले चुकीं सोनिया गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने का कि ‘सोनिया गांधी जितना प्रचार कर लें लेकिन उसका चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि उनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं. चुनाव दर चुनाव कार्यकर्ता कम होते जा रहे हैं. साथ ही उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.’
मेनका गांधी से जब राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी जितनी चाहें कोशिश कर लें लेकिन वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. हां अगर कोई करिश्मा हो जाए तो इसपर मैं कुछ नहीं कह सकती.’ उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति पहले से ज्यादा सुधरती जा रही है. इस बार वरुण पीलीभीत से चुनाव लड़ेगा और जीतेगा. मैंने वहां बहुत काम किया है और लोगों ने भी मुझे वहां बहुत प्यार दिया है.