उड़ीसा में बोले मोदी, बीजेपी भारत की सोच से बनी, कांग्रेस-बीजेडी पैसे से

सुंदरगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ में आयोजित जनसभा में कहा कि मुझे बताया गया कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री सुंदरगढ़ आया है। लेकिन आज भी कोई प्रधानमंत्री यहां नहीं आया है, आज तो ओडिशा का प्रधानसेवक अपने मालिकों से आशीर्वाद लेने आया है। ओडिशा और समस्त देशवासियों को मेरी ओर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी विशेष है, क्योंकि ये न धनबल से बनी है, न बाहुबल से और न ही ये बाहर की किसी विचारधारा से जन्मी है। बीजेपी देश की जन-जन की आकांक्षाओं से बनी है। भारत की सोच से उपजी है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति में रची-बसी है और भारत के सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व करती है। कई पार्टियां पैसे से बनी हैं। ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी है। बीजेपी न पैसे न परिवार से बनी है, न ही किसी बाहरी विचारधारा से। आज उड़ीसा में बीजेपी का झण्डा  गर्व के साथ फहराया जा रहा है। कभी यह सोचना भी मुश्किल था। बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक संगठन है। आज हम कांग्रेस और उससे निकली सभी पार्टियों से बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आ चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब-जब देश में चुनौती आई है, तब-तब भाजपा के कार्यकर्ता – सब कुछ छोड़कर मां भारती की रक्षा में डटकर खड़े हुए हैं और संघर्ष किया है। भाजपा युवा भारत और एसपिरेशनल भारत की पार्टी है। भाजपा से किसान, नौजवान और महिलाएं जुड़ रही हैं। सरकार ऐसी होनी चाहिए जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली हो न कि जाति, पंथ, संप्रदाय और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करने वाली।

उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि बरसों तक कांग्रेस में काम करने वालों को भी अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं बचा है। चौकीदार देश के सपूतों के सम्मान के लिए मैदान में है, कांग्रेस देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों के सम्मान में मैदान में है।

वहीं, बीजेडी की नीयत पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी बोले कि बीजेडी की नीयत सही होती, तो किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिलता, जो इस चौकीदार ने आपके लिए तय किया था। बीजेडी की नीयत ठीक होती, तो आयुष्‍मान भारत का फायदा मिलता। लेकिन उनकी नीयत में ही खोट है।

Previous articleमेनका गांधी बोलीं- राहुल गांधी जितनी कोशिश कर लें, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते
Next articleकांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, पटना साहिब से लड़ सकते हैं चुनाव