अगले नोटिस तक निलंबित रहेगी मेट्रो सेवा: DMRC

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ने के बाद DMRC ने कहा- अगले नोटिस तक निलंबित रहेगी मेट्रो सेवा

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि दिल्ली में कर्फ्यू के विस्तार के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी. बता दें कि दिल्ली के मुखय्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में जारी लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने का एलान किया. 

डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना पर लगाम लगाने के लिए बढ़ाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन्स अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी. किसी भी तरह के बदलाव के बारे में जानकारी दी जाएगी.”

 

 

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 6456 नए मामले सामने आए और 262 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 10.40 फीसदी रह गई है, जो 11 अप्रैल के बाद सबसे कम है. यह जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई है.

Previous articleअहमदाबाद: 2 मेडिकल डिवाइस अधिकारियों को CBI ने किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत
Next articleमऊ: पवनी गांव में चला सैनिटाइजेशन अभियान