मध्य प्रदेश: भोपाल में सितंबर 2023 तक मेट्रो रेल परिवहन सेवा प्रारम्भ हो जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को 8 रेल्वे स्टेशनों का प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया।
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन। #MPKiMetro https://t.co/Hbg8zYF4dk
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 19, 2021
सीएम चौहान ने मेट्रो रेल्वे स्टेशनों का भूमि पूजन करते हुए कहा है कि भोपाल अद्भुत शहर है। अब हम भोपाल शहर को हरित भोपाल, स्वच्छ भोपाल, हाईटेक भोपाल के साथ मेट्रो सिटी भोपाल भी कह सकते हैं। हाल ही में देश के PM नरेन्द्र मोदी ने यहां वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है। इस क्रम में अब सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो रेल का परिवहन प्रारम्भ होगा, जिससे लाखों नागरिकों को फायदा मिलेगा।
अद्भुत शहर है भोपाल। स्वच्छ भोपाल, हरित भोपाल, ऐतिहासिक भोपाल, हाईटेक भोपाल और अब मेट्रो सिटी भोपाल भी बनने जा रहा है।
भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया। #MPKiMetro https://t.co/8iitA90TX8 https://t.co/qucv1Wq8WO pic.twitter.com/F3fkkqM0Gj
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 19, 2021
सीएम चौहान ने एम्स के समीप भोपाल मेट्रो रेलवे परियोजना में 426 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 8 रेलवे स्टेशनों का भूमि-पूजन कार्यक्रम में कहा कि मैं आज इस कार्यक्रम में मौजूद आमजन से और राज्य के नागरिकों से तीन तरह की अपील कर रहा हूं। पहली अपील यह है कि- प्रत्येक व्यक्ति जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पर्यावरण की रक्षा में भागीदारी करें। हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं। साथ ही स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में भी मदद करे अपने शहर की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने का काम कोई नहीं करें।
हम कोशिश यह कर रहे हैं कि इन मेट्रो स्टेशन में कोयले से बनने वाली बिजली न लगे, सूरज से बनने वाली बिजली से ये मेट्रो स्टेशन चलें। हमें पर्यावरण को बचाने के हर संभव प्रयास करने हैं। इसलिए आप सबसे अपील है कि हर खुशी के अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाएं: CM pic.twitter.com/j6vnKRrvjF
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) November 19, 2021
CM चौहान ने दूसरी अपील में नागरिकों से खुदकी की सेहत की रक्षा करने की बात कही। कोरोना के संदर्भ में हर व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों खुराक लगवाने के साथ ही मास्क के प्रयोग और परस्पर दूरी को बनाए रखना है।
सीएम ने तीसरी अपील के रूप में विद्युत की बचत में भी मदद करने की बात कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 21 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दे रही है। इस कारण घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को सरलता से उचित मूल्य पर बिजली मिल रही है। बिजली को बचाना बिजली को बनाने के बराबर है।
आप सभी से मेरी अपील है कि बिजली हम बर्बाद न करें। जितनी जरूरत है उतना बिजली का उपयोग करें। ऊर्जा बचाने का हर उपाए करें। क्योंकि बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर है: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/BOB5Pw6ouJ
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 19, 2021