Kerala: पीएफआई के निशाने पर थे 5 आरएसएस नेता, केंद्र ने Y क्लास की सिक्योर्टी मुहैया कराई

Kerala: पीएफआई के निशाने पर थे 5 आरएसएस नेता, केंद्र ने Y क्लास की सिक्योर्टी मुहैया कराई

केरल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच नेताओं को संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए  वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार यानी आज यह जानकारी साझा की। सूत्रों की माने तो पांच आरएसएस के नेताओं के नाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) के निशाने पर थे। एनआईए ने इस्लामिक आर्गनाइजेशन पर बीते कुछ दिन पहले हुई कार्रवाई के दौरान इस संबंध में दस्तावेज भी जप्त किए थे।

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों द्वारा गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी और सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पांच नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा कवर की सबसे छोटी कैटगरी वाई- दी गई है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योर्टी ब्रांच को यह काम सौंपने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि हर सिक्योर्टी प्राप्त व्यक्ति को कवर के हिस्से के रूप में करीब दो से तीन आर्म्ड कमांडो प्रदान किए जाएंगे।

Previous articleMexico: मैक्सिकन आर्मी का डेटा हुआ हैक , प्रेसिडेंट के सेहत से जुड़ी जानकारियां भी हुईं लीक
Next articleUP News: SP चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, केंद्र की कुर्सी से हटाने का बताया तरीका