नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। अम्फान तूफान के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय का फेसबुक पेज भी चर्चाओं में बना रहा। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में तबाही मचाने वाल अम्फान तूफान पर गृह मंत्रालय पूरी नजर बनाए हुए था। गृह मंत्रालय के फेसबुक व ट्विटर पेज लगातार तूफान के अपडेट पोस्ट किए जा रहे थे। इस दौरान अजीब स्थिति तब पैदा हो गई जब तूफान के अपडेट के साथ शराब की तस्वीरें भी गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर अपलोड हो गईं।
शराब की बोतलों की तस्वीर गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर देखते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। मामला संज्ञान में आने के बाद इन तस्वीरों को मंत्रालय के फेसबुक पेज से हटाया गया है। गृह मंत्रालय को एक कर्मचारी की भूल की वजह से इस अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। कर्मचारी ने पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के दौरान रेस्क्यू मिशन की तस्वीरें अपलोड करने के साथ ही शराब की तस्वीर भी भूलवश अपलोड कर दी थी
Who's handling Ministry of Home Affairs Facebook page? Post deleted. pic.twitter.com/3jlr9OjZRt
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 28, 2020
इस तस्वीर को शीर्षक दिया गया था- ‘NDRF पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला ब्लॉक के देउलपुर में मरम्मत का काम जारी रखे हुए।’ गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय के पेज को हैंडल करने वाले सदस्य से अनजाने में ये गलती हुई। ये निजी और MHA पेज के बीच मिक्स अप से हुआ या शायद भूल से गलत पेज सेलेक्शन की वजह से हुआ। जो कर्मचारी पेज हैंडल कर रहा था उसने लिखित में माफी मांगी है। तस्वीर करीब 15 मिनट तक पेज पर दिखती रही थी। शुक्र यह रहा कि कर्मचारी की इस गलती पर कोई कड़ा ऐक्शन नहीं लिया गया। अधिकारियों द्वारा इसे मानवीय चूक माना गया।