VIDEO: ये तो हद हो गई…कोरोना मरीजों के जांच सैंपल लेकर भागा बंदर; मच गया हड़कंप

meerut money

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट काल में शासन-प्रशासन तमाम चुनौतियों से जूझ रहा है। लगातार फैलते संक्रमण ने जहां एक और सबकी टेंशन बढ़ा दी है, वहीं इस टेंशन को और बढ़ाने बंदर आ गए हैं। आपने सही सुना…बंदर, जिन्होंने मेरठ में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, ये बंदर मेडिकल कॉलेज के अंदर से कोरोना के जांच का सैंपल लेकर भाग गए हैं। इस घटना के बाद से सभी डरे हुए हैं कि कहीं बंदरों से कोरोना का संक्रमण और न फैल जाए। बंदरों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

बताया जा रहा है कि ये बंदर मेरठ मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर लैब टेक्निशियन के हाथों से कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल लेकर रफू-चक्कर हो गए हैं। इसके बाद इन्हें पेड़ पर सैंपल टेस्ट किट को खाने की कोशिश करते देखा गया था। बंदरों के पास तीन सैंपल थे, जिसमें से एक नीचे गिरा मिला है। इस घटना के बाद दोबारा मरीजों के सैंपल में लिए गए हैं। इस दौरान ये चर्चा गर्म है कि अब बंदर का क्या होगा , उसने तो सैंपल को चबा लिया था। मेरठ के मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के लिए चुनौती बने बंदर ने टेंशन बढ़ा दी है। काफी वक्त से मेडिकल कॉलेज के मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ बंदरों से परेशान हो रखे हैं।

इस घटना पर मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस के गर्ग ने कहा कि कि बंदर जो सैंपल लेकर भागे हैं, वो कोरोना के थ्रोट सैंपल नहीं हैं, बल्कि मरीजों के जो अन्य टेस्ट होते हैं, उनके सैंपल हैं। वहीं बंदरों के सैंपल चबाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंदरों में भी कोरोना हो सकता है, इसको लेकर अभी कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं है।

 

सीएमएस डॉक्टर धीरज बालियान का ने बताया कि जिन तीन मरीजों के जांच सैंपल को लेकर बंदर भागे हैं, उनका दोबारा सैंपल लिया गया है। वहीं, डीएम ने भी मामले की जांच की बात कही है।

यूपी कांग्रेस ने घेरा
इस घटना पर यूपी कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। उसने ट्वीट कर कहा, ‘मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बंदर कोरोना मरीजों के जांच सैंपल को लेकर भाग गया। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लापरवाही का ये आलम तो देखिए। खैर सरकार इस पर भी नया झूठ लेकर आएगी।’

क्या छत्तीसगढ़ पुलिस के डर से हुआ Sambit Patra को कोरोना? सोशल मीडिया पर बही मीम्स की बाढ़

Previous articleगजब है.. गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर लगनी थी तूफान की तस्वीर, लग गई शराब की, पढ़ें पूरा मामला
Next articleअजीत जोगी का 74 साल की उम्र में निधन, ऐसा था जोगी का डीएम से सीएम बनने का सफर