Friday, April 4, 2025

सूप में मिला मरा हुआ चूहा, रेस्टोरेंट किया गया बंद

बीजिंग: चीन में एक गर्भवती महिला के सूप में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद यहां के एक प्रसिद्ध रेस्तरां को बंद कर दिया गया.

महिला ने आरोप लगाया है कि रेस्तरां के कर्मचारी ने उसे गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की स्थिति में गर्भपात कराने के लिए 20 हजार युआन (चीनी मुद्रा) देने का ऑफर दिया.

साऊथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला व उसका पति छह सितंबर को प्रसिद्ध जियाबु जियाबु रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तभी उन्हें अपने हॉटपॉट में मरा हुआ चूहा मिला.

महिला के पति का कहना है कि उन्होंने इस बारे में रेस्तरां के कर्मचारी को बताया और बदले में उसे गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने पर गर्भपात कराने के लिए पैसे का ऑफर दिया गया.

 ये भी पढ़ें- एससी-एसटी एक्ट में पुलिस पर भी शिकंजा, नाजायज़ गिरफ्तारी पड़ जाएगी भारी

मा ने कहा कि उसे कर्मचारी ने कहा कि अगर आप शिशु के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो तो हम आपको गर्भपात कराने के लिए तीन हजार डॉलर (20 हजार युआन) दे सकते हैं.

उसने अखबार को बताया, “रेस्तरां ने हालांकि कथित रूप से घटना के हर्जाने के तौर पर हमें बाद में 728 डॉलर (5000 युआन) दिए.”

जियाबु जियाबु रेस्टोरेंट के सूप में चूहा मिलने की फोटो इंटरनेट पर बड़ीतेजी से वायरल हुई जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इस घटना के बाद ही रेस्टोरेंट कंपनी को शेयर बाजार में 19 हजार करोड़ डालर का नुकसान हुआ है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने रेस्तरां की जांच की, लेकिन चूहा होने के कोई सबूत नहीं मिले. हालांकि रेस्तरां को फिलहाल अन्य उल्लंघनों के लिए बंद कर दिया गया है.

 ये भी पढ़ें- बुआ को बर्दाश्त होगा यह ‘द ग्रेट चमार भतीजा’ ?

SourceIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles