आज CJM के सामने पेश होंगे मंत्री संजय निषाद, MP -MLA कोर्ट ने भी जारी किया समन

उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही हैं। कसरवल कांड में जिला एवं सत्र न्यायालय गोरखपुर के CJM कोर्ट से समन जारी होने के बाद MP-MLA कोर्ट ने भी वेरेंट जारी कर दिया है।
मंगलवार यानी बीते कल शाम वारंट लेकर RPFबस्ती की टीम मंगलवार को गोरखपुर पहुंची  और वारंट तामील कराया। टीम पादरीबाजार स्थित मत्स्य पालन मंत्री के आवास भी गई थी परंतु  मंत्री वहां नहीं मिले, लिहाजा समन उनके घर के बाहर दीवार पर चिपका दिया गया है।
सरकारी नौकरी में निषादों वर्ग के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर साल  2015 में संतकबीरनगर के कसरवल में हंगामा हुआ था। आंदोलनकारी व पुलिस-प्रशासन आमने-सामने आ गए थे। हंगामे के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी। इससे नाराज आंदोलनकारियों ने ट्रेन ट्रैक अवरोध कर दिया था। बताया जा रहा है कि ट्रेन ट्रैक उखाड़ दी गई थीं।
इस केस में RPF बस्ती-संतकबीरनगर ने भी मामला दर्ज किया था। इसकी सुनवाई गोरखपुर की एमपी-एमएलए अदालत नंबर दो में चल रही है। RPF बस्ती के इंस्पेक्टर एसके मिश्रा का कहना है कि डॉ. संजय को MP -MLA कोर्ट में बुधवार को ही पेश होना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles