Saturday, April 5, 2025

राहुल गांधी की नागरिकता पर नया बखेड़ा, मंत्रालय ने भेजा नोटिस

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर गृह मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं। राज्यसभा सदस्य और बीजेपी नेता डॉ सुब्रमण्‍यम स्वामी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में राहुल गांधी को एक पखवाड़े में अपना जवाब देने का मौका दिया गया है।

वाराणसी से मोदी को टक्कर देने वाले तेज बहादुर का नारा है जबरदस्त

राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल

सुब्रमण्‍यम स्वामी की शिकायत है कि राहुल गांधी के पास इंग्लैण्‍ड की नागरिकता है।  इंग्लैण्‍ड के हैंपशायर में बेकॉप्स लिमिटेड नाम की कंपनी में राहुल गांधी डायरेक्टर हैं। कंपनी की ओर से साल 2005 से 2006 के इनकम टैक्स रिटर्न में इस बात का जिक्र है कि राहुल गांधी के पास इंग्लैण्‍ड की नागरिकता है। इसी को आधार बनाते हुए सुब्रमण्‍यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है।

इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘दुनिया जानती है कि राहुल गांधी की पैदाइश भारत की है। मोदी जी के पास कालेधर और युवाओं की बरोजगारी का कोई जवाब नहीं, इसलिए वो फर्जी तरीके से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए यह सब कर रही है।

इस बारे में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि जब एक सांसद की ओर से किसी मंत्रालय को शिकायत जाती है, तो कार्रवाई होती है। यह सामान्य प्रक्रिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles