सिर्फ कमल नहीं, आपके तीर और बंगले से भी हम तक पहुंचेगा वोट: पीएम मोदी

मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी

बिहार के मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 चरणों के चुनाव के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं। अब अगले चरणों में ये तय करना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और भाजपा NDA की जीत कितनी भव्य होगी।

उन्होंने कहा कि आम और लीची जैसे मिठास घोलने वाले स्वीट सिटी में आज इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आये हैं, वो कई लोगों के मुंह में कड़वाहट पैदा करने वाला है।

मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने नारा लगाया कि ये लहर नहीं ललकार है। फिर एक बार मोदी सरकार है।

उन्होंने कहा कि जिन्होंने बिहार की पहचान बदली थी, वो इस चुनाव में केंद्र में अपनी सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे, वो किसी भी तरह से अपने सदस्य बढ़ाने के लिए छटपटा रहे हैं। इसलिए बिहार के लोग सावधान रहिए। उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार में लूट-पाट, अपहरण, भ्रष्टाचार के दिन वापस लाना।

नीतीश जी, पासवान जी और सुशील जी, NDA के हमारे इन नेताओं के प्रयत्नों से और NDA के लगातार प्रयासों से बिहार ने बड़ी मुश्किल से अपने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है।

फिर से ये लोग बिहार में गिद्ध दृष्टि जमाए हैं। ये बिहार को जाति, समाज के आधार पर बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। अपने भ्रष्टाचार, काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य है कि दिल्ली में कमजोर सरकार बने ताकि ये फिर से मनमानी कर सके।

ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी। जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा।

जो जेल में हैं या जेल के दरवाजे पर हैं। जो बेल पर हैं या बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वो सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते।

इनको गरीबों का लूटा हुआ एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा। जैसे हम मिशेल मामा को उठाकर लाएं हैं, उसी तरह इनके बाकी चाचाओं को भी भारत आना ही पड़ेगा।

स्वार्थ और सिर्फ अपने हित के लिए समर्पित इन महामिलावटियों की मंशा को समझना बहुत जरूरी है। जितने भी महामिलावटी दल हैं उनमें से ज्यादातर इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे कि लोकसभा में नेता विपक्ष का पद भी प्राप्त कर सकें।

पीएम ने कहा कि 2014 में जनता ने कांग्रेस को इतनी सीटें नहीं दी थी कि कोई नेता विपक्ष बन पाए। जिनके नसीब में नेता विपक्ष का पद नहीं है वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद जब फलता फूलता है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहता है, चाहे वह किसी भी जाति या पंथ का हो। चाहे देश के भीतर हो या सीमा पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी वो इस चौकीदार के निशाने पर है। भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है।

केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमने महामिलावटियों के तमाम विरोध के बाद भी ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा दे दिया है। हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से बाहर निकाला है और गांव-गांव को एलईडी बल्ब की दूधिया बत्ती से रोशन कर दिया है। हम सबकी लाल बत्ती चली गई, लेकिन गरीब का घर बिजली से रोशन हो गया है। हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर में इज्जत घर यानि शौचालय देने का काम किया है। हमने उन गरीब बहनों तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो गरीब मां और बहनें पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी।

उन्होंने कहा कि 23 मई को जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, तो हम सभी किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ देने वाले हैं। 5 एकड़ की सीमा को हटा दिया जाएगा। मछली के कारोबार से जुड़े भाइयों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है। अब उनके लिए अलग विभाग बनाया जाएगा।

हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है, जिसने सपने मे भी कभी अपने घर के बारे में नहीं सोचा था। व्यापारियों के लिए भी हमने पहली बार एक राष्ट्रीय आयोग बनाने का फैसला लिया है।

जो GST रजिस्टर्ड व्यापारी और कारोबारी हैं, उन्हें 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देने का भी संकल्प हमने लिया है।

हम थ्री-इन-वन हैं। आज जब कमल छाप को वोट डालोगे, तो वोट मोदी के खाते में जाएगा। आप बंगला छाप पर वोट डालोगे तो आपका वोट मोदी को जाएगा। आप जब तीर छाप पर वोट डालोगे तो भी वोट मोदी जाएगा।

Previous articleराहुल गांधी की नागरिकता पर नया बखेड़ा, मंत्रालय ने भेजा नोटिस
Next articleब्रिटेनिया और गो एयर के वारिस नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के मामले में दो साल की सजा