लखनऊ, राजसत्ता। कोरोना वायरस के चलते काम-धंधे सब बंद है। देश में हर जगह लॉक डाउन है। इस बीच यूपी के हरदोई जिले से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी का ध्यान खींचा। यहां के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये दिये गये 25 लाख रुपये वापस मांगे हैं। उनका कहना है कि जिला प्रशासन पैसों का सही इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा कि कई बार हिसाब मांगा गया लेकिन किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया।
विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में दी गयी विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस उनकी निधि के खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके।
हरदोई के गोपामऊ से भाजपा के विधायक श्याम प्रकाश अपनी कार्यशैली के कारण चर्चा में रहते हैं। भाजपा विधायक ने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अपनी विधायक निधिखर्च वापस मांगी है। इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए।
सीडीओ ने कहा हम जानकारी लेंगे
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने विधायक निधि से 25 लाख रुपये कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सामग्री खरीद के लिए विधायक निधि से धनराशि दी थी। उस धनराशि की 60 फीसदी स्वास्थ्य विभाग को सामग्री खऱीद के लिए जारी हो चुकी है। विधायक के चिट्ठी पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उनका पत्र मिला है। परियोजना निदेशक से जानकारी ली जा रही है कि जो धनराशि जारी हुई थी, उससे सामान की खऱीद हुई या नहीं। अगर खरीद नहीं हुई होगी तो धनराशि वापस होगी। खर्च होने की दशा में 60 फीसदी में करीब 18 लाख की वापसी नहीं हो पाएगी।