Government Job: SEBI में नौकरी के लिए आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, जानें- कब तक कर सकते हैं अप्लाई

कोरोना वायरस के कारण किये गये लॉकडाउन के चलते तमाम गतिविधियां थमी हुई हैं। तमाम विभागों ने अपने यहां निकाली भर्तियों को भी स्थगित कर दिया है। इसी बीच, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मार्च में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इसके लिए नई तारीख 31 मई कर दी गई है। इससे पहले यह तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी। बता दें सेबी की तरफ से ये तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है। लॉकडाउन के कारण ये फैसला लेना पड़ा है।

ग्रेड A ऑफिसर के लिए है भर्ती
सेबी ने ग्रेड ए ऑफिसर रैंक के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के तहत 147 उम्मीदवारों की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती की जानी है। ग्रेड ए के तहत इंजीनियरिंग, रिसर्च, जनरल, लीगल, ऑफिशियल लैंग्वेज और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं।

क्या है योग्यता?
इस नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, सीए या समकक्ष पाठ्यक्रम की योग्यता का होना अनिवार्य है। बतादें कि हर एक पद के लिए अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

Previous articleकोरोना को लेकर WHO की नई चेतावनी, इस हिसाब से तो नहीं हट सकता लॉकडाउन !
Next articleविधायक जी ने कोरोना से निपटने के लिये दिये थे पैसे…अब वापस मांग रहे हैं…आखिर माजरा क्या है