YouTube ने अपने यूजर्स को दिया जोर का झटका, बढ़ाई इन प्लान की कीमत

YouTube ने अपने यूजर्स को दिया जोर का झटका, बढ़ाई इन प्लान की  कीमत

गूगल  के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने नए और वर्तमान कस्टमर्स के लिए प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ा दी है। यूजर्स को अब 11.99 डॉलर की जगह 13.99 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। 9टू5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यूजर्स आईओएस यूट्यूब ऐप से सब्सक्राइब कर रहे हैं तो प्लान की कीमत 18.99 डॉलर होगी।

गूगल अभी अमेरिकी यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान लागू कर रहा है।  YouTube के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि  यूजर्स को और बेहतर सर्विस और फीचर्स प्रदान किए जाएंगे। नई दरें जल्द ही यूजर्स को दिखाई देंगी. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स यूट्यूब पर रोक-टोक के बिना अपने पसंदीदा वीडियो देख सकेंगे। साथ ही, YouTube Music यूजर्स 100 मिलियन से ज्यादा गानों का आनंद उठा सकेंगे।

पिछले साल के अंत में, फैमिली प्रीमियम प्लान में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई और यह 22.99 डॉलर/माह हो गई, जो आज भी वैसी ही बनी हुई है।

Previous article90,000 में मिल रही मारुति डिजायर! ये कंपनियां दे रही हैं बड़े ऑफर्स
Next articleआतंकी यासीन मलिक को कोर्ट लाने के मामले में तिहाड़ जेल के 4 अधिकारी सस्पेंड, जानें पूरा मामला