मोदी का कांग्रेस पर हमला बोले, केरल में गाय खाते है और एमपी में ‘मां’ बोलते है

prime minister narendra modi
prime minister narendra modi

मध्यप्रदेश में गाय औऱ गोशाला पर चल रही सियासत के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनके नेता केरल में खुलेआम सड़को गाय के बछड़े का सिर काटकर मांस उसका मांस खाते हुए कहते है कि गौ-मांस खाना हमारा अधिकार है जबकि मध्यप्रदेश में उसका गाय माता का गौरवगान करते है.

‘कांग्रेस के हर नेता की अपनी सरकार’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस में चल रही भीतरघात पर भी करार हमला बोला उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के सभी नेताओं की अपनी अपनी सरकार हैं. छिंदवाड़ा चले जाइए तो वहां पर कमलनाथ सरकार, गुना-अशोकनगर जाओ तो वहां सिंधिया सरकार, रीवा जाए तो अजय सिंह की सरकार,  भोपाल में पचौरी सरकार और झाबुआ में भूरिया सरकार है.

‘कोई भी उमीदवार चलेगा, बस जीतने वाला चाहिए’

बीते दिनो कमलनाथ का एक विवादास्पद वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था पीएम मोदी ने उस पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं, ‘गुंडा चलेगा, बेईमान चलेगा और भ्रष्टचारी चलेगा….मुझे कोई भी उमीदवार चलेगा….बस जीतने वाला चाहिए. पीएम मोदी ने इसके बाद जनता से सीधा सवाल पूछा कि जिन लोगों ने गुंडा, बेईमान, भ्रष्टाचार उम्मीदवारों को चुना है, क्या ऐसे लोगों के हाथ में मध्य प्रदेश देना चाहिए?’

Previous articleअखिलेश की राहुल को चेतावनी, साइकिल रोकोगे तो हैंडल से हटा दिया जाएगा हाथ
Next articleराजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष के साथ 35 जिला अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा