मोदी को आप नहीं, सिर्फ कांग्रेस हरा सकती है : राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर 2014 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लिए ‘‘विजय के द्वार खोलने’ का आरोप लगाया।कांग्रेस अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को पूर्वी दिल्ली के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अर¨वदर सिंह लवली के लिए प्रचार करते हुए गीता कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में एक रैली में कहा, आप मोदी को नहीं हरा सकती लेकिन उनकी पार्टी हरा सकती है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल ऐसे वादे करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने (2014 में) एक नारा दिया मुख्यमंत्री के लिए ‘‘अरविन्द केजरीवाल और प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी’। नरेंद्र मोदी के लिए ‘‘विजय के द्वार’ आम आदमी पार्टी द्वारा खोले गए। उन्होंने कहा, देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने छोटे व्यापारियों, किसानों व लघु उद्यमियों की कमर तोड़ दी है। कांग्रेस सत्ता में आते ही अपनी न्याय योजना से अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करेगी।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह में गांधी की यह दूसरी रैली है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी पार्टी के उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली उम्मीदवारों क्रमश: शीला दीक्षित और विजेंदर सिंह के समर्थन में रोड शो किया।

यह 8 फ़िल्मी सितारे नहीं हैं भारत के नागरिक, जानें किस देश की नागरिकता है इनके पास

राहुल गांधी ने आक्रामक अंदाज में केजरीवाल को घेरते हुए कहा, दिल्ली में जब पहली बार केजरीवाल विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब इनकी पार्टी ने नारा दिया था- ‘‘दिल्ली में केजरीवाल लाओ और केंद्र में मोदी लाओ और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ।’ आज मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि 2019 का चुनाव केंद्र में सरकार का गठन करने के लिए हो रहा है और मोदी की सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो चुकी है। आप के किसी नेता की जुबान से प्रधानमंत्री के खिलाफ कड़े शब्द सुनाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा, केजरीवाल नरेन्द्र मोदी को नहीं हरा सकते हैं। पूरे देश में भाजपा से मैं अकेले लड़ रहा हूं, मोदी से मैं नहीं डरता हूं। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी ही नरेन्द्र मोदी से लड़ाई लड़ सकती है।

गांधी ने कहा, मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी टैक्स लगाकर छोटे व्यापारियों के काम-धंधे को तबाह कर दिया, जिसका दुष्परिणाम यह है कि आज आम जनता की जेब में खरीदारी करने के लिए रपए ही नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही न्याय योजना लागू की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको, कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, कुलजीत सिंह नागरा, पूर्व सांसद परवेज हाश्मी, नसीब सिंह, डॉ. एके वालिया, नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, तरविन्द्र सिंह मारवाह, आसिफ मोहम्मद खान, ब्रमिपाल, हरनाम सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार और गुरचरण सिंह राजू, निगम पार्षद दर्शना जाटव और यासमीन किदवई आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles