मोदी ने की नक्सली हमले की निंदा, कहा- शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दूंगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की निंदा की और जोर देकर कहा कि इस हमले में शहीद हुए लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में मंगलवार को पांच पुलिस कर्मी शहीद हो गए। ये पुलिसकर्मी भाजपा विधायक भीमा मांडवी की सुरक्षा में लगे थे। विस्फोट में भाजपा विधायक की भी मौत हो गई। यह घातक विस्फोट दंतेवाड़ा के कुवाकोंडा इलाके में शाम करीब 5.30 बजे हुआ।

तेजप्रताप ने कहा- तेजस्वी नहीं मान रहे मेरी बात, अब चलेगा मेरा ‘सुदर्शन चक्र’ और दुश्मन होंगे धराशायी

घटना के बाद एक ट्वीट में मोदी ने हमले में मारे गए विधायक को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह एक समर्पित व साहसी कार्यकर्ता थे। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भीमा मंडावी (विधायक) भाजपा के एक समर्पित कार्यकर्ता थे। मेहनती और साहसी, उन्होंने लगन से छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा की। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles