चुनावी साल में मोदी सरकार का नया तोहफा, बढ़ेगी पीएफ पर ब्याज दर

मोदी सरकार के लिए 2019  का साल काफी अहम माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मोदी सरकार जनहित के लिए कई बड़े फैसले ले सकती है.

सरकार दो ऐसे भी फैसले करने वाली है जिसका सीधा असर नौकरी पेशा वाले लोगों के रिटायरमेंट फंड  PF पर पड़ने वाला है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में इन्‍हीं दो फैसलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, सबने नम आंखों से दी आखिरी विदाई

बढ़ेगा पीएफ पर ब्‍याज दर! 

अगर खबरों की मानें तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मौजूदा वर्ष में एंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते तक ईपीएफओ फैसला ले सकता है. EPFOकी इस पहल का सीधा फायदा इसके करीब 6 करोड़ खाताधारकों को होगा. फिलहाल, EPFO की ब्याज दर 8.55 फीसदी है.

सूत्रों के मुताबिक EPFO का इंटरनल रिव्यू होगा और इसी दौरान ब्याज दर बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा.सरकार के इस फैसले का असर सीधे आपके पीएफ अकाउंट पर पड़ने वाला है क्‍योंकि ब्‍याज दर बढ़ने से आपके पीएफ का पैसा भी बढ़ेगा.

निवेश को बढ़ाने या घटाने का मिलेगा विकल्प

ईपीएफओ अपने खाताधारकों को जमा फंड से शेयर बाजार में किए जाने वाले निवेश को बढ़ाने या घटाने का विकल्प दे सकता है. इसके अलावा ईपीएफओ अब एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है जो पीएफ में कैश और ईटीएफ के हिस्से को अलग-अलग दिखाएगा. वर्तमान में खाते में सिर्फ बचत दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें- राफेल की खुली किताब की परीक्षा से पंजाब भागे पीएम मोदी- राहुल गांधी

मददगार साबित होगा सॉफ्टवेयर 

दरअसल, इस सॉफ्टवेयर के जरिए मोदी सरकार एक तरह से आपको पीएफ के पूरे पैसे का हिसाब बताएगी.अभी जब भी आप पीएफ अकाउंट लॉग इन करते हैं तो आपको सिर्फ एकमुश्त रकम दिखाई देती है. लेकिन आपको ये पता नहीं चलता है कि आपके पैसे को मैनेज करने वाली EPFO उसे कहां और कितना-कितना निवेश कर रही है. लेकिन नई प्रणाली लागू होने के बाद जब आप पीएफ अकाउंट देखेंगे तो यह पता होगा कि आपका पैसा कहां निवेश हो रहा है. इसके साथ ही अगर आप शेयर बाजार में अपने निवेश का हिस्सा बढ़ाना या घटाना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकेंगे.

अभी ईपीएफओ का पैसा यहां निवेश होता है

वर्तमान में ईपीएफओ खाताधारकों के जमा का 15 फीसदी तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश करता है. इस फंड में अब तक करीब 55,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. हालांकि, ईटीएफ में किया गया निवेश अंशधारकों के खाते में नहीं दिखाई देता है और न ही उनके पास अपनी भविष्य की इस बचत से शेयर में निवेश की सीमा बढ़ाने का विकल्प है. ईपीएफओ इसके अलावा कई अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और कोष के प्रबंधन के डिजिटल साधन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकता है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles