मोदी ने राजीव गांधी को बताया ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’, राहुल ने कहा-अब नहीं बचोगे

मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने चुनावी भाषण के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र किया था। जिसपर रविवार के प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर जमकर वार किया। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा मोदी जी, लड़ाई खत्म हो गई है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मेरे पिता के बारे में अपनी आंतरिक विश्वास को प्रस्तुत करना आपकी रक्षा नहीं करेगा। राहुल ने आगे लिखा की मेरा बहुत सारा प्यार।

भदोही में पीएम मोदी बोले- नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमनपंथी के बाद हम विकासपंथी लेकर आए

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। इसका जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी ‘यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता’।

गौरतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा था कि आपके (राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में हुआ।

Previous articleभदोही में पीएम मोदी बोले- नामपंथी, वामपंथी और दाम-दमनपंथी के बाद हम विकासपंथी लेकर आए
Next articleहादसे के जख्मों से छह माह में मौत हो, तभी मिलेगी बीमा राशि : सुप्रीम कोर्ट