लखनऊ। भाजपा के शीर्ष स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को यूपी में दो विजय संकल्प रैली करेंगे। भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि पीएम मोदी एक मई को सुबह नौ बजे फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में मया बाजार, गोसाईगंज जिला अयोध्या में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगें। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे भवन्स मेहता महाविद्यालय प्रांगण भरवारी कौशाम्बी में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक मई को बस्ती, संतकबीरनबर, डुमरियागंज व सीतापुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी पहले माया बाजार गोसाईगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विजय संकल्प रैली में सम्मलित होंगे। इसके बाद अपनी जनसभाओं के लिए रवाना होंगे और साढ़े 12 बजे शिवनाथ पाण्डेय जनता इंटर कालेज नगर बाजार महादेवा, बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी,1.30 बजे मान सिंह का बाग हैसर बाजार संतकबीरनगर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद , अपराह्न 2.30 बजे जीआईसी बालिका इंटर कालेज का मैदान डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभाएं करेंगे।
नफरत की राजनीति कर रही भाजपा : अखिलेश
योगी की बुधवार को चौथी सभा सायं 4 बजे मेला मैदान रामपुर मथुरा सेवता सीतापुर में भाजपा प्रत्याशी के राजेश वर्मा के समर्थन में होगी। मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी बुधवार को कई जनसभाएं करेंगे। डा. पाण्डेय एक मई को दोपहर 12.30 बजे लक्ष्मीगंज बाजार का मैदान अहियारी बुजुर्ग ऊँचाहार, रायबरेली व दोपहर 1.30 बजे दशरानी मंदिर के पास मैदान, भोजपुर सरेनी, रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। डा. पाण्डेय दोपहर बाद 3 बजे भटोइया बाजार के सामने का मैदान, मलिहाबाद, लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।