Wednesday, April 2, 2025

7 जनवरी को रिलीज होगा मोदी की बायोपिक का पहला पोस्टर, विवेक ओबरॉय निभाएंगे मोदी का किरदार

एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी तक थमा नहीं है. वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री की बायोपिक पर भी काम शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- उधार की इन चीजों से आती है तरक्की में रुकावट, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबरॉय निभा रहें है. बता दें कि इस फिल्म का पोस्टर 7 जनवरी को रिलीज होगा. फिलहाल अभी इस फिल्म का टाइटल ‘ पीएम नरेंद्र मोदी’ रखा गया है.  फिल्म की शूटिंग मिड जनवरी से शुरू हो जाएगी, और ये कयास लगाए जा रहें कि इस फिल्म को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही रिलीज कर दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- शुगर फ्री का सेवन करने वाले हो जाएं सचेत, सेहत पर पड़ सकता है असर

तरण आदर्श ने दी सूचना

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म कि आधिकारिक घोषणा की. इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका एक्टर विवेक ओबरॉय निभाएंगे. बता दें कि विवेक ओबेरॉय ने तो अपने लुक्स और बॉडीशेप पर काम करना भी शुरू कर दिया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी. इस फिल्म को संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles