मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ

मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है. मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जेपी नड्डा समेत अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ली.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सीएम मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी पद की शपथ ली. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने मोहन यादव को सीएम पद के लिए चुना. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक हैं और राज्य में बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. उनको राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का करीबी माना जाता है.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर गए थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथग्रहण समारोह स्थल मौजूद थे।

Previous articleसंसद हमले की 22 वीं बरसी पर बोले पीएम मोदी, कहा- वीर सुरक्षा कर्मियों का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा.
Next articleअब आतंकवादी के मारे जाने पर जनाजा नहीं निकलता, जहां ढ़ेंर होते हैं वहीं दफना देते हैं- अमित शाह