Monday, March 31, 2025

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बहू हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कीर्ति, पूरा परिवार लड़ रहा कोरोना की जंग

राजसत्ता एक्सप्रेस। स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कीर्ति यानी मोहना कुमारी सिंह भी कोरोना का शिकार हो गई हैं. वो और उनका परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी का देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बता दें कि मोहना उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महराज की बहू हैं। वो अपने पति सुयश रावत और उनके पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती हैं। मोहना ने खुद बताया कि ये सच है कि मैं और मेरा परिवार कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हम सभी अभी हॉस्पिटल में हैं, लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि सभी सभी में कोरोना के बेहद हल्के लक्षण हैं। इसलिए उम्मीद है कि हम जल्द ठीक हो जाएंगे.

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में मोहना कुमारी सिंह ने उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल के बेटे सुयश रावत से हरीद्वार में शादी कर‌ ली थी। शादी के बाद से ही वो हरिद्वार में ही रह रही थीं। फिलहाल उन्होंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को भी अलविदा कह दिया है और अपने पति के साथ मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर मोहना काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर को अपनी फैमिली संग फोटोज शेयर करती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, मोहन, उनके पति और परिवार के सदस्य व स्टाफ सभी को क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा है।

सतपाल महाराज का पूरा परिवार कोरोना की जद में, मुख्यमंत्री पर भी संक्रमण का खतरा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles