सामने आया लंदन के बंगले को लेकर राबर्ट वाड्रा का ई मेल, ईडी की पूछताछ जारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय में राबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन दो घंटे की पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि सवाल-जवाब का एक दौर अभी और होना है। इस बीच राबर्ट वाड्रा और सुमित चढ्ढा के बीच हुए ई मेल पत्राचार कि प्रति मीडिया में लीक हो गयी है। इसमें सुमित और राबर्ट के मध्य कथित तौर पर लंदन स्थित बंगले कि सजावट और उसपर हो रहे खर्च को लेकर बातचीत हुई है। यही मेल राबर्ट के खिलाफ सबसे बड़ा सुबूत बना है, हालांकि वो ना सिर्फ इस बात से इनकार कर चुके हैं कि लंदन में उनकी कोई सम्पति है और उन्होंने सुमित नाम के किसी व्यक्ति से पहचान होने से भी इनकार किया है।

बुधवार को ईडीके दफ्तर में वाड्रा से करीब छहघंटे पूछताछ हुई थी और आज गुरूवार को भी वो तलब किए गए। सुबह साढ़ेदस बजे ईडीअफसरों के सामने पेश हुए वाड्रा से तमाम सवालों के लिखित जवाब लिए गए। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद पूछताछ का एक चक्र और चलेगा। रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से मोहलत दी थी, लेकिन साथ ही ईडी के सवालों का सामना करने को कहा था. ईडी के 3 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रॉबर्ट वाड्रा से इस मामले में पूछताछ कर रही है, जिसका नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर राजीव शर्मा कर रहे हैं.

जब पूछताछ शुरू हुई तो वाड्रा ने कहा कि वह अपना पढ़ने वाला चश्मा नहीं लाए है, जिस कारण पूछताछ में देरी हुई. ईडी ने करीब 6 घंटे तक उनसे सवाल पूछे और गुरुवार को फिर पेश होने को कहा.

पहले दिन पूछे गए ये सवाल

पहले दिन की पूछताछ में रॉबर्ट वाड्रा से उनके मनोज अरोड़ा, सुमित चड्ढा, सी. थांपी और संजय भंडारी के साथ संबंधों पर बात की गई. इसके अलावा लंदन की प्रॉपर्टी पर भी वाड्रा से सवाल-जवाब हुए. वाड्रा ने इस दौरान लंदन में संपत्ति होने की बात तो ठुकराई लेकिन मनोज अरोड़ा के बारे में कहा कि वह उन्हें जानते हैं, लेकिन अरोड़ा ने कभी उनके लिए मेल नहीं किया.

ये है मामला

ये मामला 19 लाख पाउंड की अघोषित विदेशी संपत्ति का है. ED ने भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद PMLA कानून के तहत रॉबर्ट वाड्रा को भी पेशी के लिए बुलाया गया.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles