इस साल सामान्य से कमजोर रहेगा मानसून

नई दिल्ली: प्रशांत महासागर में अलनीनो की दशा विकसित होने के कारण भारत में इस साल मानसून कमजोर रहने की संभावना है। यह पूर्वानुमान मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने बुधवार को जारी किया।स्काइमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, वर्ष 2019 में जून से सितंबर के चार माह के मानसून सीजन में दीर्घावधि औसत बारिश 93 फीसद होने का अनुमान है।

स्काइमेट ने कहा कि मानसून की शुरुआत काफी कमजोर रहेगी और जुलाई तक बारिश की कमी बनी रहेगी। स्काइमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने बताया कि हालांकि मानसून सीजन के आखिरी दो महीने अगस्त व सितंबर के दौरान सामान्य बारिश हो सकती है।उन्होंने कहा, ‘‘प्रशांत महासागर में औसत से ज्यादा गर्मी है, इससे मार्च से मई के दौरान अलनीनो की संभावना 80 फीसद बन गई है। हालांकि जून से अगस्त की अवधि के दौरान इसकी संभावना घटकर 60 फीसद है।

इसका मतलब है कि इस साल अलनीनो विकसित हो रहा है। इसलिए 2019 में मानसून सामान्य से कमजोर रहेगा।’ औसत से कम बारिश के कारण प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में कर्नाटक, महाराष्ट्र में विदर्भ और मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और देश के पूर्वोत्तर के इलाके शामिल हैं। स्काइमेट के प्रेसिडेंट (मौसम विज्ञान व जलवायु परिवर्तन) जीपी शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादा बारिश हो सकती है।

Previous article‘मोदी की सेना’ को लेकर विरोध में उतरा सेना का यह बड़ा नाम, आयोग में शिकायत
Next articleशिक्षा नीति के निर्माताओं को स्थानीय भाषाओं में शिक्षण पर फोकस करना चाहिए: उपराष्ट्रपति