अमरीका के इस राज्य में TikTok पूरी तरह से बैन, जानें वजह

TikTok को पूरी तरह से बैन करने वाला पहला अमरीकी राज्य बना Montana

चीन (China) में बना शॉर्ट वीडियो होस्टिंग ऐप टिकटॉक (TikTok) लंबे समय से विवादों में भी चल रहा है। भारत (India) में सिक्योरिटी और प्राइवेसी कारणों से इसे जून 2020 में बैन कर दिया गया था। भारत में टिकटॉक बैन का बड़ा असर पड़ा और इसके चलते दुनिया के कई और देश भी टिकटॉक से सतर्क हो गए थे। अब हाल ही में टिकटॉक के खिलाफ अमरीका (United States Of America) में एक बड़ा कदम उठाया गया है।

अमरीका के मोन्टाना (Montana) राज्य में टिकटॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही मोन्टाना पहला अमरीकी राज्य बन गया है जहाँ टिकटॉक को पूरी तरह से बैन किया गया है। शुक्रवार को मोन्टाना के लॉ मेकर्स ने राज्य में टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया और इसे लागू करने का आदेश पारित कर दिया।

मोन्टाना में टिकटॉक को उसी वजह से बैन किया गया, जिस वजह से इसे भारत में बैन किया गया था। मोन्टाना के लॉ मेकर्स मानते हैं कि टिकटॉक चाइनीज़ कम्युनिस्ट पार्टी का एक टूल है जिसका इस्तेमाल प्राइवेट इन्फॉर्मेशन की चोरी के लिए किया जाता है। चीन इस प्राइवेट इन्फॉर्मेशन का गलत काम में भी इस्तेमाल कर सकता है। इसी वजह से मोन्टाना में टिकटॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इससे पहले अमरीका में सभी सरकारी डिवाइसेज़ से भी टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया जा चुका है।

मोन्टाना की ही तरह अमरीका के दूसरे राज्यों में भी टिकटॉक को बैन करने का फैसला लिया जा सकता है। टिकटॉक को इस तरह से कई देशों में बैन करने से चीन की टेंशन बढ़ सकती है। इससे इस चाइनीज़ ऐप की प्रतिष्ठा तो धूमिल होगी ही, साथ ही टिकटॉक का रेवेन्यू भी प्रभावित होगा।

Previous articleSamsung Galaxy M14 5G हुआ लॉन्च, कीमत महज इतनी
Next articleIPL 2023: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी रोमांचक जंग, मैच से पहले जानें कौन किस पर भारी