Thursday, April 3, 2025

मुरादाबाद: IAS जुहैर समेत 9 अफसरों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मुरादाबाद: IAS जुहैर बिन सगीर समेत 9 अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें पूर्व DM, पूर्व ADM और सिटी ए. के. श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है. मुरादाबाद पूर्व DM सहित 9 अफ़सरो पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ है. मौजूद वक्त में IAS जुहैर बिन सगीर लखनऊ में ACP ब्रांच में तैनात है.

यह भी पढ़े: राजनाथ सिंह एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे श्रीनगर, अलगाववादियों ने विरोध में निकाला मार्च

इस मामले में फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल से लेकर PCS अफ़सर तक आरोपी है. विजिलेंस ने रिपोर्ट में कहा है कि आरोपियो ने अपने-अपने पद का दुरुपयोग कर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के कब्जे वाली अर्बन सीलिंग की करीब 68000 वर्ग मीटर भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार करके निजी खाताधारकों को सैंपा दिया, जबकि सीलिंग भूमि प्रकरणों को सुनने का अधिकार इन सभी अफसरों था ही नहीं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles