दिल्ली, यूपी समेत 8 प्रदेशों में एनआईए की रेड, पीएफआई और एसडीपीआई के 100 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली, यूपी समेत 8 प्रदेशों में एनआईए की रेड, पीएफआई और एसडीपीआई के 100 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

टेरर फंडिंग पर नकेल कसने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के निर्देश पर देश की दूसरी एजेंसियों ने एक बार फिर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई अड्डों पर रेड मारी है। आठ प्रदेशों में छापे के दौरान 100 से ज्यादा PFI के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी सदस्यों से पूछताछ चल रही है। मालूम हो कि जिन प्रदेशों में छापा मारा जा रहा है उनमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के नाम शामिल हैं।

कर्नाटक से एसडीपीआई यादगिरि जिला अध्यक्ष समेत 75 से ज्यादा PFI और SDPI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रदेश में पुलिस की रेड चल रही है। सभी के विरुद्ध धारा 108, 151 CRPC के तहत केस दर्ज किए गए हैं।

UP ATS और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त आपरेशन में प्रदेश भर में छापेमारी में 10 से अधिक PFI नेताओं को कस्टडी में लिया है।

 

Previous articleNarendra Modi: पीएम मोदी की जापान यात्रा ,जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
Next articlePM मोदी ने जापानी समकक्ष से की मुलाकात, पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में होंगे शामिल