Indo – China बार्डर पर बढ़ी हलचल, गलवान और पैंगोंग घाटी में भारत ने बढ़ाई सुरक्षा

Indian Army at LAC
Indian Army at LAC: सीमा विवाद को लेकर भारत चीन का रिश्ता कई बार कड़वाहट के दौर में पहुंच चुकी है। अभी ताजा मामले में भारत-चीन सीमा पर अचानक हलचल हो गई है।
जिसके बाद भारत-चीन के बीच के इंटरनेशनल बॉर्डर लाइन ऑफ एचुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमा पर हलचल तेज होने के बाद लद्दाख के गलवान घाटी और पैंगोंग घाटी में भारतीय सेना के जवान अलर्ट मोड पर है। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना की टुकड़ी घोड़ों और खच्चरों पर सवार होकर पेट्रोलिंग करती नजर आई।
साथ ही पैंगोंग घाटी में भारतीय सेना हाफ-मैराथन जैसी गतिविधियां करती नजर आई। सीमा पर हलचल तेज होने को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन दोनों देशों की सीमा से जो वीडियो सामने आया है उसमें भारतीय जवानों की चौकसी साफ तौर पर दिख रही है।
Previous articleभारत माता की जय बोलकर राज्यों में नफरत फैला रही है भाजपा: तेजस्वी यादव
Next articleअजीबो-गरीब रियलटी शो, महिला को प्रेगनेंट करने में 15 मर्दों के बीच होड़!