Thursday, April 3, 2025

वरुण-आलिया की ‘कलंक’ बनी 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 

नई दिल्ली: फिल्म मेकर करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ बुधवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई. फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े स्टार हैं. कलंक इस साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 20 से 21 करोड़ रुपये तक का रहा है.
दरअसल, 2019 की हिट फिल्मों में अभी तक सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग डे का यह रिकॉर्ड अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ के नाम था. फिल्म ने पहले दिन 20.40 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन इसे पछाड़ते हुए कलंक ने पहले ही दिन 21 से 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को देखने के लिए बड़े शहरों की भीड़ जुटी. माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड में जबरदस्त कलेक्शन करके कमाई का नया रिकॉर्ड बनाएगी.
बता दें, करण जौहर की फिल्म कलंक की कहानी सन् 1945 की है. उस समय भारत अंग्रेजों के अधीन था. फिल्म की कहानी प्रेम पर आधारित है. फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम, संजय दत्त बलराज चौधरी, आलिया भट्ट रूप, सोनाक्षी सिन्हा सत्य चौधरी, वरुण धवन जफर और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है. जबकि करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles