Telangana Intermediate Result 5 बजे होगा घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Telangana Intermediate Result

नई दिल्ली: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिएट पहले और दूसरे साल की परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि Intermediate First and Second Year Exam 2019 के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाने हैं और परीक्षा के रिजल्ट शाम बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. अगर आपने भी इस परीक्षा में हिस्सा लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

बोर्ड की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार सचिव बी जनार्दन रेड्डी परीक्षा के रिजल्ट घोषित करेंगे, जिसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है और अब वो अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. पहले परीक्षा के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए जाने थे, लेकिन अब रिजल्ट में देरी हो गई है और अब परीक्षा के रिजल्ट शाम 5 बजे तक जारी किए जाएंगे.

Telangana Intermediate Result 2019: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in पर जाएं.

– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक ‘Telangana State Board Inter 1st year and 2nd year Results 2019’ पर क्लिक करें.

भारत में लांच होते ही रिकॉर्ड तोड़ बिकेगा Redmi का यह बेहद खूबसूरत 5जी स्मार्टफोन!

– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और अपना रिजल्ट चेक कर लें.

Telangana Intermediate Result 2019: इन वेबसाइटों पर देखें रिजल्ट

tsbie.cgg.gov.in

www.bie.telangana.gov.in

www.exam.bie.telangana.gov.in

schools9.com

bsetelangana.org

results.gov.in

manabadi.co.in

results.cgg.gov.in

telangana.indiaresults.com

bharatstudent.com

examresults.net

Previous articleवरुण-आलिया की ‘कलंक’ बनी 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म 
Next articleदंतेवाड़ा में चुनाव के बीच नक्सलियों से मुठभेड़, दो ढेर, सर्च ऑपरेशन तेज