2.0 का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इस ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि बॉलीवुड भी अब हॉलीवुड की राह पर चल पड़ा है. इस फिल्म में दो बड़े सितारों रजनी कांत और अक्षय कुमार ने साथ में काम किया है. इस फिल्म VFX का इस्तेमाल इंटरनेशनल लेवल पर किया गया है.
फिल्म का ट्रेलर देख कर लोग इसका कम्पैरिजन हॉलीवुड फिल्म द अवेंजर्स से कर रहे है. ये भारत की तीसरी सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म है .इस फिल्म को थ्रीडी कैमरे से फिल्माया गया है. जबकि अब तक सभी फिल्मों को 2डी कैमरे से ही फिल्माया गया है. इसी कारण इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इसके अलावा इस फिल्म का बड़ा बजट होना इसकी कास्टिंग और VFX पर होने वाला खर्च है. इस में फिल्म फिल्माये गये VFX लोगों को खासा पसंद आ रहे है. जबकि कुछ लोगों को इसका VFX इतना दमदार नहीं लगा.
भारत में बनने वाली साइंस फिक्शन फिल्मों का बिज़नेस कुछ खास नहीं रहा है. अब देखना दिलचस्ब होगा कि इस फिल्म को लोग किताना पसंद करते है और ये फिल्म भारत में कितना पैसा कमा सकती है.
निर्देशक | एस॰ शंकर |
---|---|
निर्माता | अलीराजा सुबासकरण |
लेखक | एस॰ शंकर जयमोहन |
अभिनेता | रजनीकान्त अक्षय कुमार एमी जैक्सन |
संगीतकार | ए॰ आर॰ रहमान |