MP :भोपाल के एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा मौजूद !

भोपाल: एमपी की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।
बताया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और ईवी कॉसमॉस के मदद से भोपाल एयरपोर्ट पर एसी लेवल टू फास्ट चार्जर के साथ पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।
एयरपोर्ट भोपाल के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि यह चार्जर बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर हर वक्त निगरानी, सहायता और कैशलेस लेनदेन के लिए ईवी कॉसमॉस सर्वर से जुड़ा है। इस चार्जर को सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है।
ईवी कॉसमॉस के संचालक अमिताभ शिवपुरी के अनुसार ईवी कॉसमॉस एमपी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी है, जो स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस, अत्याधुनिक तकनीक और सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के साथ मोबिलिटी के स्वच्छ भविष्य की दिशा में कार्य कर रही है।
उम्मीद की जा रही है कि इस नई व्यवस्था से भोपाल एयरपोर्ट को स्वच्छ पर्यावरण के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में स्थापित करने में सहयोग मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles