MP कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जारी किया नोटिस, पूछा – आपको दल से क्यों नही निकाला जाए ?

raja pateriya viral video: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने  देश के पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का प्रयोग  करने पर पार्टी नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस तलब किया है। कांग्रेस पार्टी ने राजा पटेरिया से 3 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है कि उनको पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाए।

गौरतलब है कि आज प्रातः कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने उनके कथित ‘मोदी को मारो’ वाले ब्यक्तब्य के लिए में अरेस्ट किया था। राजा पटेरिया के विरुद्ध सोमवार यानी बीते कल   पन्ना के पवई में FIR दर्ज की गयी थी।

कांग्रेस नेता के विरुद्ध पन्ना जनपद के पवई में IPC की धारा 451, 504, 505, 1(B), 505 (1), 1 (C), 506, 153, B (1) C के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी, संजय कुमार खरे नाम के शख्स ने ये प्राथमिकी  दर्ज कराई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles