Friday, April 4, 2025

सतना में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 स्कूली बच्चों समेत 7 की मौत

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक स्कूली वाहन और बस के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.

साथ ही लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूली वाहन से बच्चे कान्वेंट विद्यालय जा रहे थे.

हादसा सतना के बिरसिंहपुर इलाके में हुआ. मृतकों में देवरा गांव के एक ही परिवार के 4 बच्चे और पगार ग्राम के 2बच्चे शामिल हैं जो कि लकी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे. वहीं चश्मदीदों ने बताया कि स्कूली वाहन की रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली बस से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें स्कूली वाहन के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों को बाहर निकाला. वहीं पुलिस और एंबुलेंस भी जानकारी मिलते ही पहुंची. घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles