कोरोना संकट के बीच मुकेश अंबानी के लिये बड़ी खुशखबरी…इस डील ने लिख दी खुशी की इबारत…बने एशिया के रईस नंबर वन

नई दिल्ली, राजसत्ता डेस्क। देश में लॉक डाउन का दौर है। काम-काज बंद है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं रहेगी। लेकिन इस दौर में भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिये खुशखबरी है। एशिया में अब मुकेश पहले नंबर पर आ गये हैं। उन्होंने नामी कंपनी अलीबाबा के मुखिया जैक मा को पछाड़ा है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ है। चलिये हम आपको बताते हैं। अभी दो दिन पहले ही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने फेसबुक के साथ बड़ी डील की है। ब और स यहीं से एशिया में मुकेश अंबानी के सबसे रईस होने की बुनियाद पड़ी।

आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने एक रिपोर्ट जारी करते हुये इसका जिक्र किया। इसके मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 49.2 अरब डॉलर हो गई है। जबकि जैक मा की कुल संपत्ति 46 अरब डॉलर की है।

यही नहीं जियो-फेसबुक की डील ने कई समकरण बदल दिये हैं। दुनिया के दौलतमंद लोगों की फेहरिश्त में बदलाव आया है। इस डील से अब वे 17वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वहीं इंडेक्स में जैक मा 19वें स्थान पर हैं। आप के मन में ये भी सवाल उठ रहा होगा कि पहले नंबर पर कौन है, जी हां, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया में नंबर वन हैं। उनकी कुल संपत्ति 14,300 करोड़ डॉलर है।

जानिये जियो-फेसबुक की डील क्या है

दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर यानी 43,574 करोड़ रुपये निवेश का सौद किया। बस इसी डील से मुकेश अंबानी ने बड़ी छलांग लगा दी। यही नहीं इस बड़ी से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 10 फीसदी की उछाल आ गयी।

पीएम का सपना होगा पूरा

मुकेश अंबानी ने कहा है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। अंबानी ने लंबे समय के लिये की गई इस डील के लिये फेसबुक का शुक्रिया अदा किया।

करोड़ो दुकानदारों को होगा बड़ा फायदा

जियो के विश्वस्तरीय डिजिटल कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और फेसबुक के भारतीय यूजर की ताकत मिलकर सभी के लिए भविष्य में नए इनोवेशन पेश करेगी। जियो मार्ट और जियो के नए डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप का साथ मिलने पर इसका फायदा मिलेगा। तीन करोड़ दुकानदारों को इसका फायदा मिलेगा। इससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को जल्दी और अच्छा डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। यानी ग्राहक घर के पास की स्थानीय दुकानों से हर रोज आसानी से सामानों की डिलीवरी और ऑर्डर कर सकेंगे।

डिजिटल इकोनॉमी होगी मजबूत

साथ ही अंबानी ने कहा कि, ‘हमारी कंपनियां साथ मिलकर भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देंगी, ताकि आप को सक्षम बनाया जा सके और आपको समृद्ध बनाया जा सके। हमारी साझेदारी भारत को दुनिया का अग्रणी डिजिटल समाज बनाने के लिए है।’

Previous articleकोरोना के खौफ से अगर आप भी इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने से रहे हैं डर, तो ये खबर जरूर पढ़ें;घर बैठे खत्म हो जाएगी परेशानी
Next articleCoronavirus: रजनीकांत ने लिया एक हजार कलाकारों का जिम्मा, कहा- तब तक उठाऊंगा जिम्मेदारी, जब तक…