प्रधानमंत्री का आज वाराणसी दौरा ,कई प्ररियोजनाओं की देंगे सौगात …

प्रधानमंत्री का आज वाराणसी दौरा ,कई प्ररियोजनाओं की देंगे सौगात …
PM Modi in Varanasi:देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार यानी आज अपने संसदीय क्षेत्र ‘वाराणसी’ का दौरा करेंगे और इस दौरान वह 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा  की अनेक विकास परियोजनाओं (Development Projects) का शिलान्यास और अभिमुखीकरण करेंगे. ये परियोजनाएं (Projects) बुनियादी ढांचों (Infrastructure) को मजबूत करने और जीवन को सरल बनाने से जुड़ी हैं. 
दोपहर 2 बजे रसोईघर का पीएम करेंगे उद्घाटन 
पीएम मोदी दोपहर दो बजे LT कॉलेज, वाराणसी में ‘अक्षय-पात्र मध्याह्न भोजन रसोईघर’ का अभिमुखीकरण करेंगे. इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए दोपहर का भोजन तैयार करने की है.
दोपहर 2: 45 मिनट राष्ट्रीय शिक्षा नीति का करेंगे अभिमुखीकरण 
नरेंद्र मोदी दो बजकर 45 मिनट पर ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’- रुद्राक्ष- का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का अभिमुखीकरण करेंगे.
शाम 4 बजे कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 
पीएम शाम चार बजे वाराणसी के  सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे, जहां वह 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की बहुपरियोजनाओं का अभिमुखीकरण और शिलान्यास करेंगे ..
Previous articleमुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा ,कैबिनेट की बैठक में PM ने की थी तारीफ !
Next articleUP: योगी का कांवड़ यात्रा को लेकर सख्त रूख , कहा- रास्ते में नही होनी चाहिये मांस की विक्री …