अमरावती से इंडिपेंडेंट एमपी नवनीत राणा और उनके पिता के विरुद्ध मुंबई की एक कोर्ट ने फेक सर्टिफिकेट केस में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इससे पूर्व भी अदालत ने सितंबर माह में राणा और उनके पिता के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था।
आरोप है कि एमपी नवनीत राणा और उनके पिता ने कथित तौर पर फेक कास्ट सर्टिफिकेट बनाया और अमरावती लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिस निर्वाचन क्षेत्र से नवनीत राणा निर्वाचित हुईं हैं, वो अनुसूचित जाति के कैंडिडेट के लिए रिजर्व है।
सोमवार यानी बीते कल केस की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अमरावती से एमपी राणा और उनके पिता के विरुद्ध वारंट की तामील के लिए और वक्त मांगा। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस के अपील को रद्द कर दिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से एक्शन का निर्देश दिया।