Thursday, April 3, 2025

Mumbai News: NCP: राकांपा प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, बिहार का है आरोपी

Sharad Pawar:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को मंगलवार यानी आज एक अज्ञात शख्स ने फोन पर मौत के घाट उतरने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार, शरद पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ पर धमकी भरे फोन कॉल आए जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने उन्हें गोली मारने की बात कही है।

फोन करने वाले आरोपी ने हिंदी में धमकी दी। पुलिस के अनुसार, फोन करने वाले की पहचान हो गई है और वह बिहार का निवासी बताया जा रहा है। इससे पूर्व भी इसी व्यक्ति ने पवार को फोन कर धमकी दी थी। पहले उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई थी, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया था।

कहा जा रहा है कि पुलिस धमकी देने वाले अभियुक्त को जल्द अरेस्ट कर लेगी। पुलिस ने IPC की धारा 294, 506(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles