Wednesday, April 2, 2025

सोनभद्र : चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार को चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद (40) ग्रेवाल पार्क में वॉलीबाल खेल रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकघारियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.

ये भी पढ़े: CBI घूसकांड: आलोक वर्मा के आवास के बाहर से पकड़े गए 2 संदिग्ध

इम्तियाज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है. दो अन्य संदिग्ध फरार हैं. इम्तियाज खान को दूसरी बार नगर पंचायत प्रमुख चुना गया था. पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ हत्या के बाद इलाके में उपजे तनाव को कम करने की कोशिश में जुटे है.

SourceIANS

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles