Friday, April 4, 2025

बुक्कल नवाब का यह चैलेंज कौन मुस्लिम नेता स्वीकार करेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक एमएलसी हैं। नाम है बुक्कल नवाज। बुक्कल अपने अजीब-गरीब बयानों के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने बयान नहीं दिया है। उन्होंने मुसलमान नेताओं को खुला चैलेंज दिया है।

सोमवार को बुक्कल ने पत्रकारों को न्योता दिया था। निमंत्रण का ई-मेल रविवार को भेजकर उन्होंने हर संस्थान से दो पत्रकारों को भेजने की गुजारिश की थी।

खैर आज पत्रकार उनसे मिलने पहुंचे। बुक्कल नवाब ने तमाम मसलों पर अपनी राय रखी और फिर अचानक मुस्लिम नेताओं के लिए चैलेंज उछाल दिया।

बुक्कल ने चैलेंज दिया कि जो मुसलमान नेता पूरी हनुमान चालीसा सुना देगा, उसे वह एक लाख रुपए बतौर इनाम देंगे।

बता दें कि पहले वह सपा के एमएलसी थे। तब बुक्कल अखिलेश यादव के गुण गाते थे। 2017 विधानसभा चुनाव से पहले वह सपा छोड़ बीजेपी में आ गए। उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में 80 किलो वजन का पीतल का घंटा भी चढ़ाया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles