12वीं पास हैं तो पढ़ें ये खबर, सेक्रेटेरियट एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लर्क पद पर निकाली वैकेंसी
हिमाचल प्रदेश के सेक्रेटेरियट एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लर्क पद पर छह वैकेंसी निकाली हैं. अगर आप इस पद से लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन स्वीकार होने की आखिरी तारीख 25 जनवरी 2019 है.
जॉब डिटेल्स
क्लर्क
वैकेंसी : 06
योग्यता – आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बाहरवीं पास की हो, कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो और कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति हो.
आयु सीमा (01 जनवरी 2016 को) न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष.
दिव्यांगों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट होगी.
मंथली इनकम: 7,810 रुपये.
सिलेक्शन प्रोसेस: योग्यता के आधार पर चयन होगा.
ऐसे करें अप्लाई
2) यहां होमपेज पर दिए गए इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में जाएं.
3) अब इसके अंतर्गत दिए गए वेकेंसी लिंक पर क्लिक करें.
4) इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा.
5) यहां Vacancy for the Post of Clerk लिंक के नीचे पहले एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें.
6) ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.
7) इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
8) इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें. अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें.
9) साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं.
10) फिर आवेदन को जांच लें, इसके बाद आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें.
11) फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें।
यहां भेजें आवेदन
डिप्टी सेक्रेटरी (एसए) टू द गवर्नमेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश, रूम नंबर-407, आर्म्सडेल बिल्डिंग, हिमाचल प्रदेश सेक्रेटेरियट, शिमला-171002
फोन नंबर : 0177-2620672
वेबसाइट : https://himachal.nic.in