NARI में इन्वेस्टिगेटर समेत कई पदों की निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

आईसीएमआर के नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (NARI), पुणे में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. जिनमें सीनियर इन्वेस्टिगेटर, फील्ड असिस्टेंट और रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर/ डाटा एनालिस्ट) के पद शामिल हैं.

वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए आवेदकों का सिलेक्शन किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी 2019 की तारीख जारी की गई है. इन पदों को 4 से 5 महीने के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।

जॉब की डिटेल्स

सीनियर इन्वेस्टिगेटर, पद : 04 
योग्यता : मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/ यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस/ एंथ्रोपोलॉजी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही संबंधित विषय में पांच वर्ष का अनुभव हो या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो.

सैलरी- 30,441 रुपये प्रति माह

वॉक-इन-इंटरव्यू- 31 जनवरी 2019 सुबह, 9 बजे

राष्ट्रीय महिला आयोग में निकली वैकेंसी, शुरुआती सैलरी 40,000 रुपए

फील्ड असिस्टेंट

कुल वैकेंसी : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या हाई स्कूल परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो या फिर संबंधित क्षेत्र में एक साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
सैलरी : 16,644 रुपये प्रति माह
वॉक-इन-इंटरव्यू- 31 जनवरी 2019 , दोपहर 2 बजे

रिसर्च असिस्टेंट (ट्रांसलेटर)

कुल वैकेंसी : 02
वॉक-इन-इंटरव्यू: 01 फरवरी 2019 , सुबह 9 बजे

रिसर्च असिस्टेंट (डाटा एनालिस्ट)

कुल वैकेंसी- : 02
योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से सोशल साइंस/ एंथ्रोपोलॉजी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो. साथ ही संबंधित विषय में तीन वर्ष का अनुभव हो या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।
सैलरी- 29,565 रुपये प्रति माह

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : अधिकतम 30 वर्ष.
वॉक-इन-इंटरव्यू: 01 फरवरी 2019 , दोपहर 2 बजे

सिलेक्शन प्रोसेस : वॉक-इन-इंटरव्यू

एप्लीकेशन फी : सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये.

इसके अलावा एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिला श्रेणी के कैडिटेट्स को कोई फी नहीं देनी है.
डिमांड ड्राफ्ट के जरिए फीस भरें.
डीडी, डायरेक्टर, एनएआरआई पुणे के पक्ष में देय होना चाहिए।

SSA Recruitment 2019 : प्राइमरी टीचर और टीजीटी के लिए निकाले गए कई पद

कैसे करें अप्लाई

www.nari-icmr.res.in वेबसाइट पर लॉगइन करें.

इसके बाद होम पेज खुलेगा और वहां जाकर दिए गए करियर ऑर्प्चुनिटीज सेक्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नया वेबपेज आपके सामने होगा. यहां 2. Temporary Posts लिंक पर क्लिक करें.

फिर एक और वेबपेज खुल जाएगा. यहां शीर्षक Walk in written exam and interview for the various post under the project ‘Acceptability of an idigenous oral mucosal trnasudate based HIV self screening test:a qualitative investigation.’. लिंक दिया गया है. इस पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद जारी किया गया विज्ञापन आपके सामने होगा. पढ़कर अपनी योग्यता से मैच करें.

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र खुद से तैयार करना होगा. सबसे पहले एक ए4 साइज का पेपर लें, और विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार उसे तैयार करें.

फिर इंटरव्यू के दिन अपने साथ आवेदन और सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी और ऑरिजिनल कॉपी लेकर जाएं.

Indian navy Recruitment: नेवी में 3400 पदों पर भर्ती, ढेड़ लाख तक होगी सैलरी

पता

आईसीएमआर- नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, प्लॉट नंबर-73, जी ब्लॉक, एमआईडीसी, भोसरी, पुणे-411026

अधिक जानकारी यहां
फोन : 020-27331200, 27331343
ई-मेल : [email protected]
वेबसाइट : www.nari-icmr.res.in

Previous article..तो इसलिए मकर संक्रांति के दिन बनाई जाती है खिचड़ी, जानिए आप भी
Next articleमध्यप्रदेश- लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान