राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप ताजमहल का दीदार करने के लिए आगरा पहुंच गए हैं। इससे पहले डॉनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में जनता को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने भारत और अमेरिका की दोस्ती के नारे लगवाए। साथ ही नमस्ते ट्रंप का मतलब समझाया। पीएम मोदी ने स्वागत भाषण देते हुए डॉनाल्ड ट्रंप का स्वागत किय़ा।
LIVE UPDATE
05:37 PM ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा संदेश- ताजमहल हमें प्रेरित और चकित करता है
US President Donald Trump's message in the visitor's book at the Taj Mahal- "Taj Mahal inspires awe, a timeless testament to the rich and diverse beauty of Indian culture! Thank you, India". pic.twitter.com/QtD87OeiYk
— ANI (@ANI) February 24, 2020
05:25 PM
ताजमहल का दीदार कर रहे इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर
उत्तर प्रदेश: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुशनर आगरा में ताजमहल का दीदार कर रहे हैं।
Uttar Pradesh: US President Donald Trump's daughter Ivanka Trump and her husband Jared Kushner at the Taj Mahal in Agra. pic.twitter.com/c2zxTQMeZ5
— ANI (@ANI) February 24, 2020
4:59 PM
ताजमहल पहुंचने वाले हैं ट्रंप
आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप कुछ ही ताजमहल पहुंचने वाले हैं।
Agra: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump to soon arrive at the Taj Mahal. pic.twitter.com/olIExcsUNk
— ANI (@ANI) February 24, 2020
04:44 अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएंगे- ट्रंप का हिंदी में एक और ट्वीट
अमेरिका और भारत अपने देशों को मजबूत बनाएँगे, अपने लोगों को सम्पन्न बनाएँगे, बड़े सपने देखने वालों को और बड़ा बनाएँगे और अपना भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाएँगे… और यह तो शुरुआत ही है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
4:33 ट्रंप के साथ मेलानिया भी मौजूद
ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी मौजूद हैं।
Uttar Pradesh: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump and Ivanka Trump and Jared Kushner witness artists perform at the airport in Agra. pic.twitter.com/H50fFLCimU
— ANI (@ANI) February 24, 2020
04:25 PM
ट्रंप का यूपी के सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत
डोनाल्ड ट्रंप का यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में स्वागत किया।
Uttar Pradesh: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump received by UP Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath in Agra. pic.twitter.com/d53DDzMi35
— ANI (@ANI) February 24, 2020
4:21 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा एयरपोर्ट पहुंचे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा एयरपोर्ट पहुंचे। pic.twitter.com/3hXdPap2Iv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
02:25 PM
3 बिलियन डॉलर से अधिक के सैन्य सौदे पर हस्ताक्षर कल- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि भारतीय सैन्य बलों के लिए अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टरों और अन्य उपकरणों के लिए 3 बिलियन डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।
02:22 PM
कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकजुट- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कट्टर इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से अपने लोगों का बचाव करने में दोनों देश एकजुट हैं।
02:19 PM
पीएम मोदी की ट्रंप ने की तारिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पीएम मोदी आप सिर्फ गुजरात के गौरव नहीं हैं, आप इस बात का प्रमाण हैं कि कड़ी मेहनत और निष्ठा के साथ, भारतीय किसी भी चीज को पूरा कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं।
2:01
अमेरिका भारत का सम्मान करता है- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,अमेरिका भारत से प्यार करता है, अमेरिका भारत का सम्मान करता है और अमेरिका हमेशा भारतीय लोगों का वफादार दोस्त रहेगा।
US President Donald Trump: America loves India, America respects India and America will always be a faithful and loyal friend to the Indian people. pic.twitter.com/mAUZo8QaGv
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01:59 PM
‘नमस्ते’ का अर्थ बहुत गहरा है- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी: इस आयोजन के नाम नमस्ते का अर्थ बहुत गहरा है। यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक संस्कृत का शब्द है। इसका अर्थ है कि हम न केवल उस व्यक्ति को, बल्कि उसके अंदर की दिव्यता को भी सम्मान देते हैं।
PM Narendra Modi: The meaning of the name of this event – 'Namaste' is very deep. This is a word from the oldest languages of the world – Sanskrit. It means that we pay respect to not only to the person but also to the divinity inside him. #NamasteTrump pic.twitter.com/qq0ShpQBP6
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01:54 PM
हम इतिहास को दोहराते हुए देख सकते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मुझे लगता है कि आज हम इतिहास को दोहराते हुए देख सकते हैं। 5 महीने पहले मैंने अपनी अमेरिकी यात्रा हाउडी मोदी से शुरू की थी और आज मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प के साथ अपनी भारत की यात्रा शुरू कर रहे हैं।
PM Modi: I think today we can see history being repeated. 5 months back I started my US trip with 'Howdy Modi' and today my friend President Donald Trump is starting his Indian trip with 'Namaste Trump' here in Ahmedabad pic.twitter.com/Yhyjs5YUNC
— ANI (@ANI) February 24, 2020
01:56 PM
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका दिल से स्वागत है- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका दिल से स्वागत है। यह गुजरात है, लेकिन पूरा देश आपके स्वागत में उत्साही है।
PM Narendra Modi: You are heartily welcome in the largest democracy of the world. This is Gujarat but the entire country is enthusiastic in welcoming you. #NamasteTrump https://t.co/A8sy1FEXma
— ANI (@ANI) February 24, 2020
1:48 पीएम मोदी ने मोटेरा स्टेडिम में लगवाए भारत और अमेरिका की दोस्ती के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे लगवाए और नमस्ते ट्रंप की बात कही
#WATCH live via ANI FB: PM Narendra Modi and US President Donald Trump speak at #NamasteTrump event at Motera Stadium, Ahmedabad. https://t.co/3mo97GEPcV pic.twitter.com/rXrD47G0IV
— ANI (@ANI) February 24, 2020
1:24 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. यहां पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं.
Gujarat: US President Donald Trump and the First Lady Melania Trump arrive at Motera Stadium, in Ahmedabad. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah, CM Vijay Rupnai and Governor Acharya Devvrat also present. #TrumpInIndia pic.twitter.com/AO2pyRqjFo
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12:46 अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी साबरमती आश्रम से रवाना हो चुके हैं। अब दोनो मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां वे एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे।
12:38 आश्रम पहुंचकर डॉनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने चरखा चलाया।
US President Donald Trump and First Lady Melania Trump spin the Charkha at Sabarmati Ashram. PM Modi also present. pic.twitter.com/tn43byfBDB
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12:36 डॉनाल्ड ट्रंप ने आश्रम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी।
US President Donald Trump, First Lady Melania Trump, and PM Narendra Modi pay tribute to Mahatma Gandhi at Sabarmati Ashram pic.twitter.com/9aHryJscP2
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12:27 पीएम मोदी और डॉनाल्ड ट्रंप पहुंचे साबरमती आश्रम
12:23- थोड़ी देर में साबरमती आश्रम पहुंचेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलकर थोड़ी देर में साबरमती आश्रम पहुंचने वाले हैं।
Ahmedabad: US President Donald Trump's cavalcade enroute Sabarmati Ashram from the airport. #TrumpInIndia https://t.co/deeoDyzCcW pic.twitter.com/7cSeUNh1pC
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12:10 अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप और मोदी का रोड शो शुरू
अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है।ट्रंप कुछ ही देर में साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।
12:05 डॉनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के लिए रवाना हुआ
Ahmedabad: US President Donald Trump leaves for Sabarmati Ashram from the airport. #TrumpInIndia pic.twitter.com/nXu1CgU1dO
— ANI (@ANI) February 24, 2020
12:00 पीएम मोदी ने गले लगाकर किया अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का स्वागत
PM Modi welcomes President Trump to India with a hug
Read @ANI Story | https://t.co/xRl9wMg147 pic.twitter.com/mYMQnJ0QOd
— ANI Digital (@ani_digital) February 24, 2020
11:52 डॉनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अहमदाबाद पुहंच गई हैं। ये उनका दूसरा भारत दौरा है।
Gujarat: US President Donald Trump's daughter, Ivanka Trump arrives in Ahmedabad. https://t.co/5Y7L48Xfts pic.twitter.com/v1QK8HCro3
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11:45 डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद पहुंचे।
11:25 डॉनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब कहा- ‘अतिथि देवो भव:’
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
LIVE UPDATE- अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के आगमन से पहले मोटेरा स्टेडियम में नृत्य का दृश्य
#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/SUlo0pDC8h
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11:07 BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली मोटेरे स्टेडियम पहुंचे
Gujarat: BCCI (Board of Control for Cricket in India) President Sourav Ganguly and Secretary Jay Shah arrive at the Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of 'Namaste Trump' even at the stadium. https://t.co/swN5Ubz9YR
— ANI (@ANI) February 24, 2020
10:55 अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नृत्य कार्यक्रम
#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/b28Ts66IDF
— ANI (@ANI) February 24, 2020
10:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे
#WATCH: Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives in Ahmedabad. US President Donald Trump and First Lady Melania Trump, along with with a high-level delegation, is arriving here today. pic.twitter.com/eVkxLON4Mz
— ANI (@ANI) February 24, 2020
10: 25 ट्रंप ने हिंदी में किया ट्वीट, हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में सबसे मिलेंगे
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020