पीएम मोदी का पंजाब से आगाज, जालंधर और गुरदासपुर में आज मेगा रैली
पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर पंजाब में रहेंगे. जहां वो पहले तो जालंधर में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वो लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मोदी जालंधर में ही छात्रों द्वारा बनाई गई ड्राइवरलेस सोलर से चलने वाली बस की सवारी भी करेंगे.
संयुक्त रैली में होंगे शामिल
वहीं अपने इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी दोपहर के समय पंजाब के गुरदासपुर में होने वाली बीजेपी और अकाली दल की संयुक्त रैली में भी शामिल होंगे, जिसको पंजाब बीजेपी ने ‘प्रधानमंत्री धन्यवाद रैली’ का नाम दिया है. बीजेपी और अकाली दल इस रैली के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी का करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने, लंगर से GST हटाने और गुरु ग्रंथ साहिब को विश्व की तमाम भाषाओं में अनुवाद करवाने जैसे केंद्र सरकार के फैसलों को लेकर धन्यवाद करेंगे.
पंजाब से हुंकार, करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
अभी आम चुनाव के लिए घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पीएम मोदी तारीखों के ऐलान से पहले ही देश के 20 राज्यों में तबाड़तोड़ 100 से ज्यादा रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत पंजाब के जालंधर से पीएम मोदी आज करेंगे. अपनी रैलियों के माध्यम से पीएम मोदी केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में आम जनता को बताएंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों से ही भाजपा के मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है. इससे पहले 2014 में भी पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की थी. मोदी ने उस समय 5 हजार से अधिक कार्यक्रम किए थे.
मोदी की रैली पर क्रांग्रेस का वार
पीएम मोदी की इस रैली पर पंजाब कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पंजाब के लिए किसी बड़े पैकेज का ऐलान करें या किसानों पर जो करोड़ों का कर्ज है उसे माफ करने की बात उस मंच से करें. उसके बाद ही पीएम का धन्यवाद किया जा सकता है.